दांतन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सड़क हादसे
दोनों घटनाओं के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा.
एनएच-16 पर मालवाहक वाहन व सब्जी लदा पिकअप पलटा, एक घायल
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. दोनों घटनाओं के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा. पहली घटना खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग के बामनपुकुर इलाके में हुई, जहां माल लदा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में वाहन में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे हाथ और सिर में चोटें आयी हैं. बताया गया कि वाहन खड़गपुर से सामान लादकर मोहनपुर की ओर जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही दांतन थाने की पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची. घायल को वाहन से बाहर निकालकर इलाज के लिए दांतन ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया.
दूसरी घटना दांतन के सोनकोनिया इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां सब्जियों से भरा एक पिकअप वैन पलट गया. इस हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटें आयी हैं. सूचना पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और दांतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को सड़क से हटाया गया. दोनों दुर्घटनाओं के चलते कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, हालांकि बाद में पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तत्परता से यातायात को सामान्य कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
