बंद कारखाने में दुष्कर्म की घटना में दो और गिरफ्तार
घटना आठ जनवरी की बतायी जा रही है.
हुगली. हिंदमोटर के बंद कारखाने में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले इस मामले के मुख्य आरोपी तृणमूल कार्यकर्ता दीपंकर अधिकारी और नाबालिग की एक सहेली को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. घटना आठ जनवरी की बतायी जा रही है. आरोप है कि हिंदमोटर स्थित बंद कारखाने के परित्यक्त क्वार्टर में दीपंकर अधिकारी और उसके साथियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को सिविक वॉलंटियर बताकर डराया-धमकाया गया और इसके बाद अपराध को अंजाम दिया गया. इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गये हैं. भाजपा और माकपा ने आरोप लगाया है कि दीपंकर अधिकारी खुद को तृणमूल युवक नेता बताकर इलाके में दबदबा बनाता था और लोगों को धमकाता था. दोनों दलों का यह भी आरोप है कि पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने घटना के अगले ही दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पांच दिन बाद निलेश चौधरी और विश्वजीत बेरा को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी दीपंकर अधिकारी के करीबी सहयोगी बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को श्रीरामपुर अदालत में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
