बरानगर स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में जामुड़िया से दो और गिरफ्तार
बरानगर थाना क्षेत्र के शंभुनाथ दास लेन इलाके में स्वर्ण व्यवसायी शंकर जाना (60) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, बैरकपुर.
बरानगर थाना क्षेत्र के शंभुनाथ दास लेन इलाके में स्वर्ण व्यवसायी शंकर जाना (60) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के संबंध पिता-पुत्र के हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों के नाम रंजीत दास और प्रिंस दास हैं. दोनों को जामुड़िया से दबोचा गया और रविवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि रंजीत दास के एक और बेटे राकेश दास ने प्रेसिडेंसी जेल में बैठकर डकैती की योजना बनायी थी. वारदात के बाद वाले दिन ही पुलिस ने सुरजीत सिकदर और संजय माइती को गिरफ्तार किया. इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचू सामंत नामक तीसरे अपराधी को गिरफ्तार किया. फिर इन तीनों के सहारे पूछताछ कर पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से चंदन मंडल और प्रिंस कुमार उर्फ गुलगुला को गिरफ्तार किया. चार अक्तूबर को उक्त इलाके में दिनदहाड़े ग्राहक बन कर आये बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में घुसकर लूटपाट कर उनकी हत्या कर दी थी. दुकान से व्यवसायी का हाथ-पैर बंधा शव बरामद हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
