एक करोड़ की धोखाधड़ी में मैसूर से दो और अरेस्ट
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डरा कर एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कर्नाटक के मैसूर से दो और जालसाजों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डरा कर एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कर्नाटक के मैसूर से दो और जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दोनों को कोलकाता लाया गया. आरोपियों को मंगलवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने दोनों को दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों के नाम नवीन आर (35) और इंद्रधनुष जे (33) है. इससे पहले संतोष प्रभु (45) नामक एक शख्स को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया. गत छह अक्तूबर को राजारहाट निवासी सुनीथ कुमार रे ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उन्हें मैसेज भेजकर जालसाजों खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके खिलाफ कई सारे गंभीर मामले दर्ज होने की बात कहकर डराया.
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर उन्हें इसके लिए पैसे देने को मजबूर किया. फिर 1.04 करोड़ की धोखाधड़ी की गयी. शिकायत के बाद संतोष के बाद और दो लोग पकड़े गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
