खेत में फसल की कटाई को लेकर दो गुटों में झड़प

खेतों में फसल की कटाई को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 4, 2025 1:39 AM

खड़गपुर. खेतों में फसल की कटाई को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन 2 ब्लॉक के बाबला सोहागपुर गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक बाबला सोहागपुर गांव के निवासी श्रीकांत कर ने तीन साल पहले उसी गांव के रहने वाले रवि सामंत से करीब 18 डिसमिल खेती योग्य जमीन खरीदी थी. आरोप है कि रवि सामंत के परिवार वालों ने उस जमीन पर लगी फसल काटने से रोका. फिर श्रीकांत कर के बेटे बापी की पिटाई कर दी. उसे बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बापी कर की पत्नी और बेटे का कहना है कि तीन साल पहले रवि सामंत से यह जमीन खरीदी थी. जमीन के सारे कागजात होने के बाद भी रवि सामंत के परिवार वालों ने आकर उनके साथ मारपीट की. प्रशासन की मध्यस्थता से एक बार जमीन में धान रोपने की अनुमति तो मिल गयी, लेकिन फसल काटने से रोकने के लिए वे वापस घर आ जाते हैं. घटना को लेकर इलाके में काफी शोर-शराबा हुआ. हालांकि इस घटना पर रवि सामंत के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है