आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गयी. पहली घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर गांव में हुई.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 15, 2025 1:39 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गयी. पहली घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर गांव में हुई. यहां 41 वर्षीय मंगल बेसरा खेत में काम कर रहे थे, तभी तेज बारिश के दौरान बिजली गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी घटना झाड़ग्राम जिले के सांकराइल थाना क्षेत्र के रगड़ा पंचायत के गड़धरा के विद्याधरपुर गांव में हुई. मृतक की पहचान 28 वर्षीय शक्तिपद बिसोई के रूप में हुई है. शक्तिपद ओडिशा में कार्यरत था और अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने गांव आया था. वह अपने भाई की मांस की दुकान पर बैठा था, तभी अचानक बारिश के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है