दो दिवसीय प्रांतीय संत निरंकारी समागम कल से

पश्चिम बंगाल के प्रांतीय निरंकारी संत समागम का आयाेजन आठ और नौ मार्च को दक्षिण 24 परगना जिले में बासंती हाइवे स्थित तारदह कपासाटी में किया जायेगा, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 1:06 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के प्रांतीय निरंकारी संत समागम का आयाेजन आठ और नौ मार्च को दक्षिण 24 परगना जिले में बासंती हाइवे स्थित तारदह कपासाटी में किया जायेगा, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इस भव्य संत समागम को संपन्न कराने के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं सहित बर्दवान, आसनसोल, धनबाद, झारखंड, बोकारो इत्यादि से आये सेवादल के जवान तथा श्रद्धालु-भक्त दिन-रात सेवारत हैं.

इस संबंध में संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज मोहन प्रसाद साव ने बताया कि समागम स्थल को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं के निवास हेतु रिहायशी टैंट की व्यवस्था की गयी है. भक्तों के लिए लंगर, प्याऊ, चिकित्सा, पार्किंग इत्यादि जैसी सुविधाओं का भी समुचित प्रबंध किया जा रहा है. समागम कार्यक्रम के संबंध में जोनल इंचार्ज ने बताया कि समागम के प्रथम दिन आठ मार्च को शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के पावन दर्शन होंगे.

समागम कमेटी के अध्यक्ष निमाई चंद साह ने बताया कि इस पावन संत समागम में हर ओर केवल प्रेम, सद्भाव और एकत्व का ही दिव्य संदेश प्रदर्शित हो रहा है, जो अनेकता में एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है