भाई फोटा पर कमीज को लेकर दो भाइयों में विवाद, एक ने दे दी जान

भाई फोटा की सुबह दो भाइयों में कमीज को लेकर हुए झगड़े में एक भाई ने जान दे दी. 15 साल का किशोर गुस्से में मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 24, 2025 1:26 AM

मुर्शिदाबाद की घटना, मां के सामने मोबाइल टावर से कूद गया

संवाददाता, कोलकाताभाई फोटा की सुबह दो भाइयों में कमीज को लेकर हुए झगड़े में एक भाई ने जान दे दी. 15 साल का किशोर गुस्से में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इतना ही नहीं, उसने फोन कर अपनी मां को बुलाया और उसकी आंखों के सामने मोबाइल टावर से कूदकर जान दे दी. मुर्शिदाबाद के कांदी-बहरमपुर स्टेट हाइवे पर स्थित जीवंती गांव में इस घटना से इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्या यह घटना सिर्फ एक कमीज को लेकर झगड़े की वजह से हुई? पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक किशोर का नाम अपूर्व हाजरा बताया गया है. वह गांव में अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था. उसकी कोई बहन नहीं होने के कारण पड़ोस की नाबालिग लड़की दोनों भाइयों को फोटा देती थी. गुरुवार को फोंटा देने की तैयारी चल रही थी.

बताया जा रहा है कि अपूर्व का अपने बड़े भाई के साथ कमीज को लेकर विवाद हो गया. बहस के बाद अपूर्व गुस्से में घर से निकल गया. लगभग 500 मीटर दूर स्टेट हाइवे के पास एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

अपूर्व ने जब फोन कर अपनी मां को बुलाया तो वह भागते हुए वहां पहुंची. जैसे ही उसने अपनी मां को देखा, किशोर ने टावर से छलांग लगा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सदमे में डूबी मां ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका बेटा ऐसा कुछ कर सकता है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है