पंचायत प्रधान पर हमले के आरोप में भाजपा के दो कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार

शुक्रवार शाम को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और आगजनी के मामले में पुलिस ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 7, 2025 12:16 AM

हावड़ा. उदयनारायणपुर थाना अंतर्गत मानीकुरा इलाके में शुक्रवार शाम को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और आगजनी के मामले में पुलिस ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम रहे कि इस मारपीट में तृणमूल नेता व पंचायत उपप्रधान सुशोभन सेठ गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मानीकुरा में भाजपा की ओर से शुक्रवार शाम एक सभा आयोजित की जानी थी. उसकी तैयारियां चल रही थीं. अंतिम समय में पुलिस ने सभा की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसी दौरान उपप्रधान सुशोभन सेठ अपने कुछ साथियों के साथ वहां से गुजर रहे थे. आरोप है कि तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. हमले में सुशोभन सेठ को गंभीर चोटें आयीं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की. इस दौरान सात से आठ बाइक में आग लगा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है