हथियार व नकली नोट सहित दो किये गये गिरफ्तार

मुंगेर से लाये थे हथियार व नकली नोट

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:37 AM

मुंगेर से लाये थे हथियार व नकली नोट कोलकाता. गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुर्शिदाबाद के बहरमपुर स्टेडियम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. जब दो संदिग्धों से पूछताछ की गयी तो बड़ी संख्या में नकली नोट व हथियार पुलिस ने बरामद किये. पूछताछ में पता चला कि हथियार और नकली नोट बिहार के मुंगेर से लाये गये थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अल्फाज मंडल और मोनिका बीबी है. कुछ दिनों पहले दोनों बिहार के मुंगेर गये थे. वहां से हथियार लेकर फरक्का आये. फरक्का से वे लोग बहरमपुर पहुंचे थे. तलाशी के दौरान आठ सेवन-पॉइंट फाइव एमएम पिस्टल और 100 राउंड कारतूस बरामद किये गये. मुर्शिदाबाद जिला पुलिस के एडिशनल सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (लालबाग) रसप्रीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूत्रों से इस बारे में जानकारी मिलने पर बहरमपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार सुबह बहरमपुर स्टेडियम के पास अभियान चला कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से आठ पिस्टल, 100 राउंड कारतूस, 16 मैगजीन व 10 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए. दोनों जिले के जलंगी के घोषपाड़ा के निवासी हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों को असल में हथियार और नकली नोट किससे मिले, और उनका इरादा क्या था. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूछताछ में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है