एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दो गिरफ्तार
विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने एक कंपनी से एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने एक कंपनी से एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजीव साव और सौरव विश्वास हैं.
गत चार अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी ने शिकायत दर्ज करायी, जिसकी शाखा सॉल्टलेक सेक्टर-5 में है. कंपनी की उक्त शाखा के मैनेजर बिमलेंदु पांडा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करायी कि उन दोनों ने कोलकाता क्षेत्र में पशु आहार (पॉल्ट्री कंपनी) के वितरक के रूप में काम करने के लिए कंपनी से संपर्क किया था. उनके प्रतिनिधित्व से संतुष्ट होने पर कंपनी ने उन्हें वितरक के रूप में नियुक्त किया और एक वितरक समझौता किया. बाद में उपर्युक्त दोनों आरोपी व्यक्तियों ने कंपनी से क्रेडिट के आधार पर फ़ीड की आपूर्ति करने का अनुरोध किया. अनुरोध पर विचार करते हुए कंपनी ने उन्हें क्रेडिट सुरक्षित करने के लिए एक अनुसूचित बैंक से केवल एक करोड़ रुपये की बैंक गारंटी प्रस्तुत करने के लिए कहा. जवाब में उपर्युक्त व्यक्तियों ने एक बैंक द्वारा जारी एक बैंक गारंटी प्रदान की. इसके बाद काफी दिनों बाद कंपनी को धोखाधड़ी का अहसास हुआ. पता चला कि दोनों ने फर्जीवाड़ा किया है. फिर शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
