रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगे 1.69 लाख , दो गिरफ्तार
विधाननगर के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.69 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता विधाननगर के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.69 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों के नाम रतुल कुमार पॉल और सोहाग विश्वास है. पीड़ित का नाम सोमनाथ मंडल है. उसने शिकायत की है कि कुछ लोगों ने मिलकर उनके साथ धोखा किया. फेसबुक के ज़रिए उनसे संपर्क कर कोलकाता मेट्रो रेल टोकन क्लर्क की नौकरी का झांसा देकर ठगी किया. नौकरी के लिए झांसे में आकर उन्होंने जालसाजों को 1.69 लाख ट्रांसफर कर दिये. बाद में उन्हें एक नकली ऑफर लेटर मिला. अंत में खुद को ठगा महसूस कर शिकायत दर्ज करायी. जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग ली मोटी रकम
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है. पीड़ित व्यक्ति का नाम राजू रक्षित बताया गया है. उसने विप्रदीप विश्वास एवं माधवी दास नामक दो आरोपियों के खिलाफ इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के साथ दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके, इसे लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
