साइबर ठगी के मामले में हरियाणा व राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान और हरियाणा के साइबर ठगों के शिकार बंगाल के निवासी बन रहे हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 27, 2025 1:01 AM

संवाददाता, डायमंड हार्बर.

राजस्थान और हरियाणा के साइबर ठगों के शिकार बंगाल के निवासी बन रहे हैं. दक्षिण 24 परगना की डायमंड हार्बर पुलिस की एक टीम ने दर्ज शिकायत की जांच के लिए हरियाणा और राजस्थान जाकर अभियान चलाया. इस दौरान दो आरोपियों अकील और आरिफ को गिरफ्तार किया गया. अकील हरियाणा के फिरोजपुर का व आरिफ राजस्थान के अलवर इलाके का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर डायमंड हार्बर लाया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजस्थान के भरतपुर और अलवर जिलों व हरियाणा के फिरोजपुर से ठगी गिरोह चलाया जा रहा था. पुलिस गिरफ्तार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर इस गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों के उच्चपदस्थ सरकारी अधिकारियों या राज्य के प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाये जाते थे. फिर उनके नाम का इस्तेमाल कर पैसे मांगे जाते थे. कई लोग गलती से यही समझ लेते हैं कि यह वही शख्स है और पैसे दे देते हैं. हाल ही में डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मितुन दे के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट खोला गया था. काफी प्रयास के बाद बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली.

डायमंड पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मितुन दे ने कहा : इन मामलों में वे लोग फर्जी अकाउंट खोलकर लोगों से पैसे मांगते हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि पूरी तरह सही जानकारी के बिना किसी को भी पैसे न भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है