पूर्व छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में ट्यूटर गिरफ्तार
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके में पुलिस ने एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया है
बारुईपुर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी ने आरोपों से किया इनकार
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके में पुलिस ने एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया है, जिस पर अपनी पूर्व छात्रा को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म करने, उसके वीडियो और तस्वीरें खींचने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, तभी आरोपी उसे ट्यूशन पढ़ाता था और उसी समय से उसके साथ संपर्क बना हुआ था. इस साल मार्च में ट्यूटर ने उसे अपने घर बुलाया. जब युवती ने जाने से इनकार किया, तो आरोपी ने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए तस्वीर भेजी. इसके बाद युवती ट्यूटर के घर गयी और आरोप है कि वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने दुष्कर्म करते हुए कुछ वीडियो रिकॉर्ड किये और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी. आरोपी ने उसके जैसी दो अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह की घटनाएं कीं.
आरोपी लगातार युवती को घर आने के लिए दबाव डालता और धमकी देता था. साथ ही, उसने पीड़िता के फोन नंबर का उपयोग कर विभिन्न ऐप पर अकाउंट भी खोल रखा था. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी परिवार के सदस्यों को दी. इसके बाद उसके पिता ने बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी. उधर, आरोपी ट्यूटर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. उसने कहा, “युवती के आरोप गलत हैं. मेरा फेसबुक अकाउंट दो लोगों के नाम से खोला गया था, जिसे उन्होंने बंद नहीं किया, इसलिए मुझ पर झूठे आरोप लगा दिये गये.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
