बिल्ली से परेशान होकर पूर्व आइपीएस की पत्नी पहुंचीं थाने

एक बिल्ली से परेशान व तंग आकर एक पूर्व आइपीएस की पत्नी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करायी. घटना विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के लेकटाउन थाने की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 23, 2025 1:26 AM

संवाददाता, कोलकाता

एक बिल्ली से परेशान व तंग आकर एक पूर्व आइपीएस की पत्नी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करायी. घटना विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के लेकटाउन थाने की है. महिला का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. पीड़िता एक पूर्व आइपीएस अधिकारी पंकज दत्ता की पत्नी इंद्राणी दत्ता हैं. उनका आरोप है कि उनके घर में बार बार एक बिल्ली घुस जाती है, जिससे वह परेशान हो गयी हैं. पड़ोसी से शिकायत करने पर वह बिल्ली को भगाने की बजाय उनसे अभद्र भाषा में बात करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि लेकटाउन थाने में 20 अक्तूबर को वह फिर से शिकायत करने गयी, तो उन्हें असहयोग का सामना करना पड़ा. उनके पड़ोसी नबारुन साहा का दावा है कि अगर कोई बिल्ली आ जाये तो वह क्या करेंगे? इंद्राणी दत्ता का कहना है कि पति के जाने के बाद पड़ोसी उन्हें उस फ्लैट में नहीं रहने देना चाहते हैं, वे हर संभव असहयोग करने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस थाने में शिकायत भी की गयी है, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है