भाजपा के जवाब में तृणमूल ने की सर्वधर्म समन्वय यात्रा की घोषणा
भाजपा चाहे जितना भी प्रयास कर ले, बंगाल की जनता उसके इस खेल को समझती है.
हुगली. चुंचुड़ा में भाजपा के हिंदुत्व केंद्रित बैनर को लेकर उठे विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस ने सर्वधर्म समन्वय यात्रा का आह्वान किया है. चुंचुड़ा विधायक असित मजूमदार ने 17 मार्च को घड़ी मोड़ से यह यात्रा निकालने की घोषणा की. विधायक ने कहा कि बंगाल की संस्कृति सर्वधर्म समभाव की है. भाजपा समाज को बांटने का प्रयास कर रही है. लेकिन हम दिखाएंगे कि बंगाल में हर धर्म के लोग एक साथ चलते हैं. ये लोग इस बात को भूल गये हैं कि यह पश्चिम बंगाल है. यहां धर्म से पहले इंसान आता है और उन इंसानों की नेता ममता बनर्जी हैं. भाजपा चाहे जितना भी प्रयास कर ले, बंगाल की जनता उसके इस खेल को समझती है. वहीं, भाजपा के हुगली सांगठनिक जिला महासचिव सुरेश साव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस घबरा गयी है. इसलिए दिखावे के लिए सर्वधर्म समन्वय की बात कर रही है. लेकिन बंगाल के लोग सच्चाई जानते हैं और 2026 में इसका जवाब देंगे. बंगाल की स्थिति कहीं बांग्लादेश जैसी न हो जाए, इसलिए हिंदुओं को एकजुट होना जरूरी है. उल्लेखनीय रहे कि चुंचुड़ा के घड़ी मोड़ पर एक बैनर लगाया गया है, जिसमें लिखा है- हिंदू-हिंदू भाई भाई, 26 में इस बार बीजेपी चाई. बांग्ला में लिखे इस बैनर के जरिए हिंदुत्व का संदेश दिया गया. इसे लेकर ही तृणमूल ने पलटवार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
