तृणमूल के सांसदों ने नयी दिल्ली में किया विरोध प्रदर्शन
तृणमूल सांसदों ने गुरुवार को नयी दिल्ली में पुराने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों की मांग है कि केंद्र सरकार मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पश्चिम बंगाल को मिले फंड का श्वेतपत्र जारी करे.
केंद्रीय फंड पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की
एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्लीतृणमूल सांसदों ने गुरुवार को नयी दिल्ली में पुराने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों की मांग है कि केंद्र सरकार मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पश्चिम बंगाल को मिले फंड का श्वेतपत्र जारी करे. विरोध में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद हाथों में प्लेकार्ड लेकर खड़े हुए और नारेबाजी की. तृणमूल का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर राज्य को मिलने वाले फंड में देरी कर रही है या उसे रोके हुए है. राज्यसभा की सदस्य सुष्मिता देव ने कहा कि यह मांग नयी नहीं है. मार्च 2024 में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को खुली बहस की चुनौती देते हुए केंद्र द्वारा बंगाल को दिये गये फंड पर श्वेतपत्र जारी करने को कहा था. 21 महीने बीत गये, लेकिन केंद्र सरकार अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी है. उनका आरोप है कि 59 लाख लोगों को मनरेगा की राशि से वंचित किया जाना, एक तरह से उनके अधिकारों का हनन करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
