रेखा पात्रा के घर पहुंचे तृणमूल विधायक
उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा नेता व लोकसभा की उम्मीदवार रही रेखा पात्रा के घर बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुकुमार महतो समेत कई तृणमूल नेता पहुंचे.
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा नेता व लोकसभा की उम्मीदवार रही रेखा पात्रा के घर बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुकुमार महतो समेत कई तृणमूल नेता पहुंचे. विधायक के साथ स्थानीय तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप मल्लिक समेत कई तृणमूल नेता थे. इसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. हालांकि भाजपा नेता रेखा पात्रा ने इसे तृणमूल की साजिश व षड्यंत्र बताया है. जानकारी के अनुसार, एसआइआर प्रक्रिया के तहत फॉर्म सही तरीके से भरा जा रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा करने के लिए तृणमूल विधायक सुकुमार महतो संदेशखाली में लोगों के घर-घर जा रहे हैं. इसी क्रम में वह तृणमूल नेताओं के साथ रेखा पात्रा के घर पहुंचे थे. लेकिन रेखा पात्रा उस समय घर पर नहीं थीं. उनके घर बीमार ससुर व सास थे. तृणमूल विधायक ने उनसे एसआइआर फॉर्म के बारे में पूछा कि सही तरीके से भरा गया है या नहीं. साथ ही तृणमूल विधायक ने रेखा पात्रा के बीमार ससुर के प्रति सहानुभूति दिखायी. रेखा पात्रा ने कहा है कि इसके पीछे गंभीर साजिश है. तृणमूल की कोई राजनीतिक योजना है. तृणमूल यह कोशिश कर रही है कि कैसे रेखा पात्रा को कमजोर किया जाये. संदेशखाली की आंदोलनकारी महिलाओं की लड़ाई को खत्म किया जाये. इसी उद्देश्य से तृणमूल विधायक घर आये थे. मालूम हो कि रेखा पात्रा संदेशखाली में महिलाओं के आंदोलन की चर्चित चेहरा व प्रमुख आवाज बन कर उभरी थीं और लोकसभा चुनाव में बशीरहाट सीट से भाजपा की उम्मीदवार थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
