तृणमूल के विधायक जफिकुल का निधन

डोमकल से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जफिकुल इस्लाम का निधन हो गया. वह पिछले एक महीने से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 5, 2025 2:45 AM

कोलकाता. डोमकल से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जफिकुल इस्लाम का निधन हो गया. वह पिछले एक महीने से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. जुलाई में वह अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. पहले उनका इलाज मुर्शिदाबाद में हुआ. बाद में हालत बिगड़ने पर पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बना कर उन्हें कोलकाता लाया. उस समय उन्हें लगातार रक्तस्राव हो रहा था और हीमोग्लोबिन का स्तर काफी नीचे चला गया था. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. वर्ष 2023 में इस्लाम का नाम नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में भी चर्चा में आया था. सीबीआइ ने उनके डोमकल स्थित घर पर करीब 11 घंटे तक तलाशी ली थी और लाखों रुपये नकद बरामद किये थे. हालांकि इस्लाम ने हमेशा कहा था कि उनका भ्रष्टाचार से कोई लेना-देना नहीं है. इस्लाम का राजनीतिक करियर लंबा नहीं रहा. शुरुआत में वह नगर निकाय चुनाव जीत कर डोमकल के पार्षद बने. इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव के जरिये नगरपालिका के चेयरमैन बने और फिर विधायक बने.

बताया जाता है कि पहले वह साधारण कारोबारी थे और गाड़ी चला कर जीवनयापन करते थे, लेकिन धीरे-धीरे राजनीति और व्यापार, दोनों में उनका प्रभाव बढ़ता गया. उनके निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है. स्थानीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है