एसआइआर को लेकर तृणमूल फैला रही गलत धारणा : मिथुन

राणाघाट के परिमल भवन में भाजपा की ओर से तीनों विधानसभा क्षेत्रों की एक विशेष संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By SANDIP TIWARI | November 7, 2025 11:03 PM

कल्याणी. राणाघाट के परिमल भवन में भाजपा की ओर से तीनों विधानसभा क्षेत्रों की एक विशेष संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में भाजपा के केंद्रीय समिति सदस्य और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार मैजिक होगा, हम लोग जीतेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस एसआइआर को लेकर लोगों के बीच गलत धारणा फैला रही है. एसआइआर को लेकर कई बातें कही जा रही हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है. सत्ताधारी पार्टी जनता को गुमराह कर रही है. मैं पहले भी कह चुका हूं और आज भी कह रहा हूं कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आये वे लोग जो हिंदू हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दी जायेगी और वोट देने का अधिकार मिलेगा. वहीं, जो भारतीय मुस्लिम हैं, उन्हें भी पूरा अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी धर्म के विरुद्ध नहीं है. एसआईआर को लेकर अनावश्यक आंदोलन किया जा रहा है. भाजपा डरने वाली नहीं है, बल्कि तृणमूल कांग्रेस डर गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है