बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के चुनाव में तृणमूल ने उतारे अपने उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव-2025 को लेकर बड़ा कदम उठाया है.

By SANDIP TIWARI | September 3, 2025 11:24 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव-2025 को लेकर बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को असम तृणमूल कांग्रेस की ओर से पहली सूची जारी की गयी, जिसमें 19 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. तृणमूल ने यह सूची पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में जारी की है. असम प्रदेश तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी अधिसूचना में साफ कहा गया है कि बीटीसी चुनाव को पार्टी बेहद गंभीरता से ले रही है. सूची में शामिल उम्मीदवारों को स्थानीय स्तर पर मजबूत संगठन और जनता से जुड़ाव रखने वाला बताया गया है. प्रमुख प्रत्याशियों में मदिन कुमार ब्रह्मा (परबतझोड़ा), रुकेंद्र नाथ ब्रह्मा (गूमा), अब्बास अली शेख (श्रीरामपुर), सैमसन नरजरी (जामदुआर), लाइफुंग नरजरी (सोराइबिल), लाइफुंग नरजरी (काचुगांव), हाफिजुर रहमान (फकीराग्राम), पंकज इस्लरी (बनारगांव), बिनोद नरजरी (चिरांग डुआर्स), जीतन नरजरी (काजलगांव), मशा म्वशाहारी (निचिमा), अली हुसैन (थुरिबारी), अफजल हुसैन तालुकदार (माथांगुरी), तरुण विश्वास (नगरीजुली), शिवा डैमरी (ख्विरबारी), विजय वैश्य (नोनवी सेरफांग), कुशल बारो (खालिंग दुआर), अजित डैमरी (धव्हंसरी) और भूपेन बसुमाताराय (रौटा) का नाम शामिल है. सूची जारी करते हुए राज्यसभा सांसद और तृणमूल की वरिष्ठ नेता सुष्मिता देव ने कहा कि यह चुनाव असम के विकास और शांति के लिए बेहद अहम है. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल क्षेत्रीय मुद्दों और लोगों की असली समस्याओं को चुनावी मुद्दा बनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है