तृणमूल कांग्रेस ने शुरू किया मोबाइल एसआइआर हेल्प डेस्क

घर-घर जाकर लोगों को दी जा रही मदद

By SANDIP TIWARI | November 7, 2025 11:05 PM

घर-घर जाकर लोगों को दी जा रही मदद कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष के नेतृत्व में केएमसी के 28 नंबर वार्ड में पार्टी ने ‘भ्रमणशील एसआइआर हेल्प डेस्क’ यानी ‘मोबाइल एसआइआर हेल्प डेस्क’ की शुरुआत की गयी है. मतदाता सूची से नाम हटने को लेकर लोगों में फैले भय, भ्रम और आशंका को दूर करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वार्ड के दो मुख्य शिविरों के अलावा अब ‘दुआरे शिविर’ यानी घर-घर जाकर सहायता केंद्र भी शुरू किये गये हैं. तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से नहीं हटने दिया जायेगा.इस मौके पर कुणाल घोष ने कहा कि “लोगों के मन में जो डर और भ्रम फैलाया जा रहा है, उसे दूर करना हमारा कर्तव्य है. तृणमूल हर नागरिक के साथ खड़ी है. किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से नहीं हटने दिया जायेगा.” स्थानीय पार्षद अयन चक्रवर्ती और उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को सहायता और जानकारी देने का अभियान शुरू कर दिया है. लोगों को एसआइआर फॉर्म भरने, आवश्यक दस्तावेज मिलान और प्रक्रिया समझाने में मदद दी जा रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि नागरिकों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. लोग आगे आकर अपने सवाल रख रहे हैं और उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जा रहा है. पार्टी की ओर से अपील की गयी है कि लोग एसआइआर को लेकर आतंकित न हों और तृणमूल लोगों के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है