तृणमूल ने की एनएचआरसी टीम के मालदा दौरे की निंदा

उन्होंने आगे कहा “मुर्शिदाबाद में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रशासन ने समुचित कदम उठाया है.

By GANESH MAHTO | April 19, 2025 1:38 AM

कोलकाता. शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के एक दल ने मालदा में उन लोगों से मुलाकात की, जिन्होंने मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से भागकर एक अस्थायी शरणार्थी शिविर में शरण ली है. एनएचआरसी दल के मालदा दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से आलोचना की गयी है. राज्य की उद्योग मंत्री व तृणमूल नेता डॉ शशि पांजा ने आरोप लगाया कि राज्य की छवि खराब करने के लिए ही एनएचआरसी का दल यहां पहुंचा है. उन्होंने आगे कहा “मुर्शिदाबाद में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रशासन ने समुचित कदम उठाया है. पिछले कुछ वर्षों में कई बार देखा गया है कि राज्य में कुछ भी होने पर आयोग की टीम को राज्य में भेजा जाता है. इसके पीछे राजनीतिक उद्देश्य है. यह कहना गलत नहीं होगा. यदि एनएचआरसी यह चाहती है कि किसी के मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं हो, तो उन्हें पहले मणिपुर जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल के मानवाधिकार आयोग की अनदेखी भी सही नहीं है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है