ग्रामीण हावड़ा के भाजपा नेता को पीटने का आरोप तृणमूल पर

ग्रामीण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अभिजीत राय की सरेआम बेरहमी से पिटाई करने का एक वीडियो वायरल हुआ है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 27, 2025 1:12 AM

10 दिनों तक अस्पताल में रहे भर्ती

पीटने का वीडियो वायरल

हावड़ा. ग्रामीण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अभिजीत राय की सरेआम बेरहमी से पिटाई करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि ‘प्रभात खबर’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. पिटाई की यह घटना 14 अगस्त की है. पीड़ित ने घटना की शिकायत उदयनारायणपुर के पेड़ों थाने में दर्ज करायी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले की किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित ने कहा कि 14 अगस्त को तिरंगा रैली में हिस्सा लेने के लिए वह निकले थे कि उसी समय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर, हाथ, छाती, कमर और कंधे में काफी चोट लगी है. अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को गलत बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है