राज्य के कुछ पुलिस अफसरों का किया गया स्थानांतरण
राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए गुरुवार को कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. इंटेलिजेंस ब्रांच (आइबी) में संयुक्त सहायक निदेशक के पद पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार को पूर्व बर्दवान जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
कोलकाता.
राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए गुरुवार को कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. इंटेलिजेंस ब्रांच (आइबी) में संयुक्त सहायक निदेशक के पद पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार को पूर्व बर्दवान जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूर्व मेदिनीपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत मनोरंजन घोष को कोलकाता के कोलकाता पुलिस के पोर्ट डिविजन में अतिरिक्त उपायुक्त बनाया गया है. पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्यामल कुमार मंडल को मुर्शिदाबाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) की जिम्मेदारी दी गयी है. उधर, कोलकाता में मुख्यालय बल पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत मेहताब आलम को पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. हुगली ग्रामीण जिले में पुलिस मुख्यालय के उपाधीक्षक पुलिस के पद पर कार्यरत अग्निस्वर चौधरी को पूर्व मेदिनीपुर की यातायात शाखा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. इससे पहले उन्हें पूर्व बर्दवान के ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजने का जो आदेश जारी हुआ था, उसे रद्द कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
