सीयू से संबद्ध हाजरा लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार से ही छात्र-छात्राएं सिविल कोर्ट और हाइकोर्ट सहित विभिन्न न्यायिक मंचों का दौरा कर रहे हैं और वहां जाकर व्यावहारिक कक्षाओं में भाग ले रहे हैं.
कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) से संबद्ध हाजरा लॉ कैंपस के विधि विभाग की पहल पर एक व्यावहारिक विधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जहां उन्हें क़ानून के विभिन्न तकनीकी पहलुओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग की सीख दी जा रही है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार से ही छात्र-छात्राएं सिविल कोर्ट और हाइकोर्ट सहित विभिन्न न्यायिक मंचों का दौरा कर रहे हैं और वहां जाकर व्यावहारिक कक्षाओं में भाग ले रहे हैं. इस न्यायालय भ्रमण कार्यक्रम का संचालन कलकत्ता विश्वविद्यालय के गेस्ट लेक्चरर एवं प्रतिष्ठित मानवाधिकार अधिवक्ता डॉ बरुण कुमार दास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ है, जो 28 मई तक चलेगा. बताया गया है कि हाजरा लॉ कॉलेज के 100 से अधिक छात्रों को अलग-अलग दिनों में लैंड ट्राइब्यूनल, अलीपुर कोर्ट, सिटी सेशंस कोर्ट, कंज़्यूमर कोर्ट सहित कुल 12 स्थानों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. सोमवार को सिटी सिविल कोर्ट में प्रशिक्षण के दौरान डॉ दास ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से इंटर्नशिप, मूट कोर्ट और लीगल वर्कशॉप जैसे विधिक शैक्षणिक कार्यक्रमों का नेतृत्व करते आ रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं वास्तविक अदालत की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर रहे हैं और तर्क प्रस्तुति, साक्ष्य प्रबंधन, विधिक ड्राफ्टिंग और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण दक्षताएं विकसित कर रहे हैं. इस प्रशिक्षण में याचिका दाखिल करना, ड्राफ्ट तैयार करना, लिखित बयान देना, आपत्ति दर्ज करना, हलफनामा तैयार करना और सहायक दस्तावेज़ों का प्रबंधन जैसी गतिविधियां शामिल हैं, जो मुख्यतः वित्तीय मामले, भूमि विवाद और संपत्ति कानून से संबंधित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
