महानगर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली

मैराथन के कारण आज कई मार्ग रहेंगे बंद

By GANESH MAHTO | November 30, 2025 12:37 AM

शनिवार रात 11 बजे से ही रेड रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी कोलकाता. शहर में रविवार को आयोजित मैराथन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक यातायात बदलाव लागू किये हैं. शनिवार रात 11 बजे से रेड रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गयी है. यह प्रतिबंध रविवार दोपहर एक बजे तक या मैराथन खत्म होने तक प्रभावी रहेगा. कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, रविवार तड़के चार बजे से दोपहर एक बजे तक महानगर की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. इनमें खिदिरपुर रोड, कैसुरिना एवेन्यू, क्वींसवे और आउट्रम घाट शामिल हैं. इन मार्गों पर किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के चार बजे से विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी नियंत्रण लागू रहेगा. जवाहरलाल नेहरू रोड पर लेनिन सरणी से एजेसी बोस रोड क्रॉसिंग तक मालवाहक वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा. डफरिन रोड, खिदिरपुर रोड, एजेसी बोस रोड (हेस्टिंग्स से मल्लिक बाजार तक), न्यू रोड, हॉस्पिटल रोड, लवर्स लेन और पार्क सर्कस प्वाइंट क्रॉसिंग पर भी भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जायेगी. मैराथन के रूट और भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई और मार्गों पर भी आवश्यकता अनुसार यातायात रोका या डायवर्ट किया जायेगा. इनमें शामिल हैं- मेयो रोड, डफरिन रोड, लवर्स लेन, हॉस्पिटल रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड (लिंडसे स्ट्रीट से मिडलटन स्ट्रीट तक), एजेसी बोस रोड, कैमक स्ट्रीट (थिएटर रोड से पार्क स्ट्रीट तक), फ्री स्कूल स्ट्रीट, वुड स्ट्रीट, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, रफी अहमद किदवई रोड, पार्क स्ट्रीट, शेक्सपियर सरणी, सैयद अमीर अली एवेन्यू, तालबागान लेन, ओरिएंट रो, न्यू पार्क स्ट्रीट और पार्क सर्कस कनेक्टर. एजेसी बोस फ्लाइओवर, डीएल खान रोड और एजेसी बोस रोड से हावड़ा की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियों को हॉस्पिटल रोड और लवर्स लेन की ओर डायवर्ट किया जायेगा. एजेसी बोस रोड से हावड़ा की ओर जाने वाली बसों को डीएल खान रोड और बेल्विडियर रोड के रास्ते भेजा जायेगा. डायमंड हार्बर रोड से हावड़ा की ओर जाने वाली बसों को हेस्टिंग्स की ओर मोड़ा जायेगा. कोलकाता पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यात्रा की योजना पहले से बना लें और मैराथन के दौरान लागू ट्रैफिक प्रतिबंधों का पालन करें, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है