नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के मामले में दोषी टोटो चालक को आज सुनायी जायेगी सजा

नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त टोटो चालक सौमित्र राय उर्फ राज को बारासात कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 27, 2025 1:11 AM

बारासात कोर्ट ने अभियुक्त को दोषी करार दिया

संवाददाता, कोलकाता.

विधाननगर के न्यूटाउन में घरवालों से नाराज होकर घर से निकली एक नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त टोटो चालक सौमित्र राय उर्फ राज को बारासात कोर्ट ने दोषी करार दिया है. बुधवार को दोषी की सजा की घोषणा होगी. दोषी सौमित्र नदिया का रहनेवाला है. न्यूटाउन के आदर्शपल्ली में किराये के घर में रहता था.

गौरतलब है कि गत फरवरी माह में न्यूटाउन के लोहापुल खाल से सटे जंगल में आठवीं कक्षा की छात्रा का शव बरामद किया गया था. न्यूटाउन थाने की पुलिस को जांच में पता चला कि गौरांगनगर की छात्रा की दुष्कर्म कर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के सबूत मिले. पुलिस ने अलग-अलग इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. आसपास की जानकारी और इलाके में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद जांचकर्ताओं को सौमित्र उर्फ राज का पता चला. उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गयी.

इसके बाद आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया कि उसने उस रात छात्रा को टोटो से घर पहुंचाने की बात कहकर उसे एक जंगल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है