पैसे ले लिये, पर नौकरी नहीं दी

राज्य के प्राथमिक सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुईं नियुक्तियों में कथित अनियमितता के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने बैंकशाल कोर्ट में हाल में सप्लीमेंटरी चार्जशीट (पूरक आरोपपत्र) दाखिल की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 23, 2025 1:08 AM

सीबीआइ की चार्जशीट में मानिक भट्टाचार्य व विभास पर गंभीर आरोपसंवाददाता, कोलकाता राज्य के प्राथमिक सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुईं नियुक्तियों में कथित अनियमितता के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने बैंकशाल कोर्ट में हाल में सप्लीमेंटरी चार्जशीट (पूरक आरोपपत्र) दाखिल की है. चार्जशीट में तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य और पूर्व तृणमूल नेता विभास अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये गये हैं. आरोप लगाया गया है कि यह केवल मोटी रकम लेकर नौकरी देने का मामला नहीं था, बल्कि कई उम्मीदवारों से पैसे लेने के बावजूद नौकरी नहीं दी गयी. इन उम्मीदवारों के साथ झूठे इंटरव्यू आयोजित किये गये थे. केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि अधिकारी, विधायक भट्टाचार्य की ओर से उम्मीदवारों से पैसा वसूलते थे और करोड़ों रुपये की राशि इस तरह जुटायी गयी. चार्जशीट में प्राथमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव रत्ना चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है और उनपर भी भट्टाचार्य के निर्देश पर काम करने का आरोप है. घोटाले में विधायक भट्टाचार्य को पहले गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल वह जमानत पर हैं. विभास अधिकारी को सीबीआइ के साथ ही इडी अधिकारियों के समक्ष कई बार पेश होना पड़ा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में हाल ही में उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उनके कई अन्य अवैध कृत्यों का खुलासा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है