अगले विधानसभा चुनाव में 250 सीटों पर जीत दर्ज करेगी तृणमूल कांग्रेस : अरूप विश्वास

राज्य के मंत्री तथा हुगली लोकसभा केंद्र के पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने एसआइआर संबंधी कार्यों की प्रगति का विस्तृत निरीक्षण किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 28, 2025 1:28 AM

हुगली. राज्य के मंत्री तथा हुगली लोकसभा केंद्र के पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने एसआइआर संबंधी कार्यों की प्रगति का विस्तृत निरीक्षण किया. सुबह से ही उन्होंने सप्तग्राम विधानसभा के विभिन्न वर्क रूमों में पहुंचकर तैयारियों की स्थिति और कार्य-समाप्ति प्रतिशत की समीक्षा की. इसके बाद वे पांडुआ और चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्रों के वर्क रूमों का निरीक्षण करने पहुंचे. चुंचुड़ा में निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ हुगली की सांसद रचना बंद्योपाध्याय, जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, चुंचुड़ा के विधायक असीत मजूमदार, धनियाखाली की विधायक असीमा पात्र, चांपदानी के विधायक अरिंदम गुंई सहित तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक एवं शीर्ष नेतृत्व उपस्थित थे. निरीक्षण के उपरांत मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस षड्यंत्रों के विरुद्ध संघर्षरत है. हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि एक भी वैध मतदाता मताधिकार से वंचित न हो. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भाजपा एसआइआर प्रक्रिया को लेकर षड्यंत्र रच रहे हैं. मंत्री का कहना था कि यदि एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया गया, तो हम जीवन दाँव पर लगाकर लड़ाई लड़ेंगे. लोकतंत्र की रक्षा हेतु आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली में बड़ा आंदोलन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है