खेत में मिले बाघ के पंजों के निशान, दहशत फैली
दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा ब्लॉक में बाघ होने की आशंका से दहशत फैल गयी है.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा ब्लॉक में बाघ होने की आशंका से दहशत फैल गयी है. स्थानीय लोगों ने धान के खेत में बाघ के पंजों के कई निशान देखे, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निशानों के नमूने एकत्र किये. घटना पाथरप्रतिमा के अचिंत्यनगर ग्राम पंचायत के मणि नदी के पास स्थित के-प्लॉट की है. सुबह खेत में काम करने गये ग्रामीणों ने सबसे पहले ये निशान देखे. थोड़ी ही देर में खबर पूरे इलाके में फैल गयी और लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचने लगे. स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलते ही पाथरप्रतिमा थाने और वन विभाग को अलर्ट किया गया. नलगढ़ा बीट के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और धान के खेत का निरीक्षण किया. प्राथमिक जांच में वन कर्मियों का अनुमान है कि ये निशान रॉयल बंगाल टाइगर के हो सकते हैं. संभावना जतायी गयी है कि बाघ पास के ठाकुरान जंगल से निकलकर मणि नदी पार करते हुए इस इलाके में पहुंचा होगा.वन विभाग ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाघ वहीं आसपास मौजूद है या आगे बढ़ गया है. एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को सतर्क रहने, खासकर रात के समय घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है. इलाके में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त निगरानी बढ़ा दी गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
