ट्रेन से महिला को धकेलने के मामले में पुलिस ने किया टीआइ परेड का आवेदन
ट्रेन के धक्का देने के मामले में पकड़े गये दो आरोपियों समसाद मोहम्मद और मोहम्मद इमरान का टीआई परेड करने की मांग खड़गपुर जीआरपी ने की है.
रविवार को धौली एक्सप्रेस से जा रही महिला को दो लुटेरों ने ट्रेन से धक्का दे दिया था
संवाददाता, कोलकाता.
हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला पैसेंजर सरमा हाजरा को ट्रेन के धक्का देने के मामले में पकड़े गये दो आरोपियों समसाद मोहम्मद और मोहम्मद इमरान का टीआई परेड करने की मांग खड़गपुर जीआरपी ने की है. बताते हैं कि दोनों आरोपियों को सोमवार को तमलुक कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपियों की टीआइ परेड के लिए आवेदन किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये समसाद मोहम्मद और मोहम्मद इमरान हावड़ा के रहनेवाले हैं. दोनों के खिलाफ धारा 304(2), 62, 117 (3) और 125(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है. खड़गपुर डिविजन की जीआरपी की एसआरपी देबाश्री सान्याल ने कहा- हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. शिकायत के आधार पर जांच चल रही है.
घायल महिला के पति अरूप हाजरा ने बताया कि वह पत्नी के साथ रविवार की सुबह हावड़ा से खड़गपुर के लिए 12821 धौली एक्सप्रेस में सवार हुए थे. पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा स्टेशन के पास दो लोगों ने उनकी पत्नी की नेकलेस छीनने की कोशिश की. जब पत्नी ने उनका विरोध किया, तो उन्हें चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया. ट्रेन से गिरने के बाद उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयीं, उनका दाहिना हाथ आधा काट गया. उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
वर्तमान में महिला का इलाज कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी फिजिकल कंडीशन स्टेबल है. दूसरी ओर, गिरफ्तार किये गये दो किडनैपर्स को सोमवार को तमलुक कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनकी टीआइ परेड के लिए आवेदन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
