चाल धंसने से तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर
हादसा. खदान से कोयला चोरी हुई जानलेवा
आसनसोल/कुल्टी. कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के एरिया-12 दामागोड़िया कोलियरी अधीन बोड़ीरा ओसीपी में मंगलवार भोर में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से बड़ी दुर्घटना हुई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मारे गये खनिकों में आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कन्यापुर इलाके के सुरेश बाउरी (44), कुल्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर इलाके की निवासी गीता बाउरी (40) और लालबाजार घाटीगली के निवासी टीलु बाउरी (42) शामिल हैं. घायलों में कुल्टी थाना क्षेत्र के बोड़ीरा गांव के निवासी सुभाष मल्लिक और गोविंद बाउरी शामिल हैं, जिनका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है. शवों को निकालने के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक रेस्क्यू अभियान चला. कुल्टी के विधायक व भाजपा नेता डॉ अजय पोद्दार ने इसके लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा. नबान्न से इस घटना की पूरी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मांगी गयी है, वहीं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कंट्रोल रूम से भी इसकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस से मांगी गयी है. बोड़ीरा ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की घटना कोई नयी नहीं है. यहां यह हमेशा ही होती रहती है. प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार लोग अवैध तरीके से ओसीपी में प्रवेश करते हैं और कोयला काटकर ले जाते हैं. प्रबंधन की ओर से समय-समय पर अवैध सुरंगों की भरायी की जाती है, लेकिन इसका कोई असर कोयला चोरों पर नहीं पड़ता है. वे प्रतिदिन कोयला काटकर ले जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
