नदिया में तीन लापता नाबालिग छात्रों की सकुशल बरामदगी
दीघा जाने की थी योजना
दीघा जाने की थी योजना
कल्याणी. नदिया जिले के ताहेरपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लापता नाबालिग छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया है. ये छात्र गुरुवार शाम को स्कूल से निकलने के बाद घर नहीं लौटे थे. लापता छात्रों की पहचान बातकुला निवासी सुदीप्त मंडल व आकाश राय और शांतिपुर के त्रिशन सरकार के रूप में हुई है. तीनों छात्र कक्षा नौवीं के छात्र हैं. जब वे स्कूल परिसर से अचानक गायब हो गये और देर रात तक नहीं लौटे, तो अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को सूचना दी. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुप्रतीप राय ने ताहेरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर ताहेरपुर थाना पुलिस ने लापता बच्चों की खोज के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू की. जीआरपी पुलिस और आसपास के जिलों के थानों को सतर्क किया गया. स्थानीय पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आयी कि तीनों छात्र दीघा जाने की योजना बना रहे थे.
शुक्रवार को पुलिस ने तीनों छात्रों को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। शनिवार सुबह सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उन्हें करीमपुर बाल गृह के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
पुलिस की तेज और समन्वित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने सराहना की है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।नदिया में तीन लापता नाबालिग छात्रों की बरामदगी
कल्याणी. नदिया जिला के ताहेरपुर थाना पुलिस ने तीन लापता नाबालिग छात्रों की बरामदगी.
लापता छात्रों के नाम सुदीप्ता मंडल, आकाश रॉय और त्रिशन सरकार है.
सुदीप्ता मंडल और आकाश रॉय का घर बातकुला में है. त्रिशन सरकार का घर
शांतिपुर थाना क्षेत्र में है.
गुरुवार शाम से ही थे तीनों लापता
गुरुवार शाम को अंजनगढ़ हाई स्कूल के कक्षा नौवीं के तीन छात्र स्कूल परिसर से चले गए और घर नहीं लौटे. बाद में उनके अभिभावकों ने मामले की सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिया.प्रधानाध्यापक सुप्रतीप रॉय ने ताहेरपुर थाना पुलिस को सूचना दिया.प्रधानाध्यापक सुप्रतीप रॉय की लिखित शिकायत के आधार पर, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं के तहत ताहिरपुर पुलिस स्टेशन में एक विशेष मामला शुरू किया गया.ताहेरपुर थाना पुलिस ने जीआरपी पुलिस और पड़ोसी जिलों के पुलिस स्टेशनों को सतर्क करके त्वरित प्रतिक्रिया दी स्थानीय पूछताछ से पता चला कि लापता छात्र दीघा जाने की योजना बना रहे थे, शुक्रवार को तीनों लड़कों को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया. शनिवार सुबह को सभी कानूनी और प्रक्रियात्मक मानदंडों का पालन करते हुए, नाबालिगों को करीमपुर बाल गृह कै समक्ष पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
