नाम परिवर्तन कर भारत में रह रहे थे तीन बांग्लादेशी

एसएसबी ने किया गिरफ्तार

By SANDIP TIWARI | September 3, 2025 11:11 PM

एसएसबी ने किया गिरफ्तार कोलकाता. भारत-नेपाल सीमा के पास सिलीगुड़ी के पानीटंकी इलाके में सुरक्षा बलों ने छापेमारी कर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये तीनों फर्जी पहचान के सहारे लंबे समय से भारत में रह रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने मंगलवार रात कार्रवाई की और पकड़े गये आरोपियों को खरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम अमल राय, गौतम राय और प्रीतम राय हैं. लेकिन भारत में प्रवेश के बाद तीनों ने अपनी पहचान बदलकर खुद को अमल बर्मन, गौतम बर्मन और प्रीतम बर्मन बताना शुरू कर दिया था. तीनों ही बांग्लादेश के जलढाका के शिमुलबाड़ी के रहने वाले हैं और वर्तमान में पानीटंकी क्षेत्र में किराये पर रह रहे थे. पुलिस ने उनके पास से बांग्लादेशी नागरिकता के दस्तावेज बरामद किये हैं. एसएसबी सूत्रों के मुताबिक तीनों अलग-अलग समय पर भारत आये और यहां विभिन्न पेशों से जुड़ गये. गौतम राय पांच दिसंबर 2024 को कूचबिहार के हल्दीबाड़ी सीमा से भारत में घुसा और पानीटंकी में इलेक्ट्रिशियन का काम करने लगा. प्रीतम राय भी उसी साल भारत आया. वह पासपोर्ट-वीजा पर आया था, लेकिन वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी बांग्लादेश नहीं लौटा. यहां उसने राजमिस्त्री का काम शुरू कर दिया. अमल राय इस साल फरवरी में चेंगराबांधा सीमा से भारत में घुसा और पानीटंकी में एक दर्जी की दुकान पर काम करने लगा. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये तीनों सिर्फ रोजगार की तलाश में भारत आये थे या इनके पीछे कोई नापाक मंसूबे भी थे. फिलहाल तीनों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है