50 लाख रुपये के गांजा के साथ तीन अरेस्ट

बंगाल एसटीएफ की टीम ने 50 लाख रुपये मूल्य के ड्रग्स के साथ तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 26, 2025 1:37 AM

कोलकाता. बंगाल एसटीएफ की टीम ने 50 लाख रुपये मूल्य के ड्रग्स के साथ तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में नूर इस्लाम शेख (45), मोहम्मद शेख (30) एवं प्रकाश दास (42) शामिल हैं. इनमें नूर इस्लाम बीरभूम के नलहाटी का एवं मोहम्मद शेख मुर्शिदाबाद के जलंगी का एवं प्रकाश दास दार्जिलिंग के माटीगाड़ा का निवासी है. इनके कब्जे से 204 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी मार्केट में कीमत 50 लाख रुपये बतायी गयी है. बंगाल एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि ड्रग्स तस्कर एक ट्रक में लोड कर बड़े पैमाने पर मुर्शिदाबाद से कोलकाता की तरफ ड्रग्स लेकर इसकी सप्लाई करने आने वाले हैं. इस जानकारी के बाद ही एसटीएफ की टीम ने मुर्शिदाबाद में स्थित रघुनाथगंज में उमरपुर बस स्टैंड के पास संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद इस गिरोह के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गयी है. पकड़े गये आरोपी, कहां से यह ड्रग्स लेकर आये थे, वे किन लोगों को इसकी सप्लाई करनेवाले थे, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है