50 हजार रुपये गायब करने के आरोप में इरानी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
बैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकले एक ग्राहक को उक्त नोटों को नकली बता उनकी जांच करने के बहाने 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर भागे तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वेस्ट पोर्ट थानाक्षेत्र के एक सरकारी बैंक के बाहर गत तीन नवंबर को हुई थी घटना
गिरोह के तीन सदस्यों से पुलिस ने 45 हजार रुपये किये बरामद
बैंक के नोट को नकली बता चेक करने के नाम पर गायब कर दिये थे रुपये
संवाददाता, कोलकाताबैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकले एक ग्राहक को उक्त नोटों को नकली बता उनकी जांच करने के बहाने 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर भागे तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम जावेद हुसैन इरानी (55), आबीद इरानी (40) एवं सारू निशाद अली इरानी (59) बताये गये हैं. तीनों महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. ये सभी इरानी गैंग के सदस्य हैं. इनके कब्जे से 45 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं.
पुलिस के मुताबित पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैंक से रुपये लेकर बाहर निकलने के बाद तीनों ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने कहा कि सभी रुपये नकली हैं. इसके बाद उक्त रुपये की जांच के नाम पर सारे रुपये गायब कर वे फरार हो गये. इसके बाद इसकी शिकायत वेस्ट पोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद मामले की जांच का भार लेकर वाच सेक्शन की टीम ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
