डुमुरजला : आग की लपटों से घिरे युवक को देखते ही मची अफरातफरी

चटर्जी हाट थाना अंतर्गत डुमुरजला हैलीपैड के पास रिंग रोड पर सोमवार शाम साढ़े तीन बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | December 2, 2025 1:14 AM

लोगों ने पानी फेंककर बुझायी आग, झुलसे युवक की हालत गंभीर

हावड़ा. चटर्जी हाट थाना अंतर्गत डुमुरजला हैलीपैड के पास रिंग रोड पर सोमवार शाम साढ़े तीन बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब आग की लपटों में घिरा एक युवक सड़क पर दौड़ रहा था.

उसे इस हालत में देखकर लोग घबरा उठे. आसपास के लोग पानी लेकर उसके पीछे दौड़ने लगे. पानी फेंककर आग बुझायी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत बेहद नाजुक है. वह 80 फीसदी जल चुका है. युवक के शरीर में आग कैसे लगी, यह खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. युवक का नाम मफीजुल मिद्दे (24) है. वह हुगली के डानकुनी का रहने वाला है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उसने खुदकुशी करने की कोशिश की है. हालांकि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि वह डानकुनी से यहां क्यों आया था और किसके पास आया था, यह पता नहीं चला है. चटर्जीहाट थाने की पुलिस उसके परिजन से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है