मुर्शिदाबाद में मस्जिद शिलान्यास से एनएच पर जाम
मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद का शिलान्यास शनिवार दोपहर हुमायूं कबीर ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया. हालांकि इस आयोजन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 12 (पूर्व का 34) पर भारी अवरोध पैदा हो गया.
कोलकाता.
मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद का शिलान्यास शनिवार दोपहर हुमायूं कबीर ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया. हालांकि इस आयोजन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 12 (पूर्व का 34) पर भारी अवरोध पैदा हो गया. सुबह लगभग 11 बजे से बडुआ मोड़ से रेजिनगर तक सड़क पर गाड़ियाें की गति लगभग ठहर गयी. दोपहर तक कोलकाता जाने वाली सड़क पर गाड़ियाें की लंबी कतार लग गयी. वहीं, सिलीगुडी जानेवाली लेन में जाम अपेक्षाकृत कम था, फिर भी वाहन बहुत धीरे आगे बढ़ रहे थे. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शाम से पहले यातायात के पूरी तरह सामान्य होने की संभावना कम है. शिलान्यास स्थल राष्ट्रीय सडक से करीब 300 से 400 मीटर दूर होने के कारण सड़कपथ से भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होने आये. सड़क किनारे बड़ी संख्या में वाहन खड़े होने से कई लोग लगभग 7 से 8 किलोमीटर पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. कुछ लोग सड़क के पास स्थित खेतों के रास्ते वहां पहुंचे. सड़क पर कई लोगों को मस्जिद निर्माण के लिये ईंट ले जाते देखे गये. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही पलाशी से कई गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया था, इसके बावजूद जाम को पूरी तरह नियंत्रित करना मुश्किल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
