पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं है : अर्जुन सिंह
मुर्शिदाबाद में हरि गोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या की घटना को याद करते हुए भाजपा की ओर से भाटपाड़ा नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड के कांकीनाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय साव के घर पर 'हिंदू शहीद दिवस' मनाया.
भाटपाड़ा थाना प्रभारी पर साधा निशाना बैरकपुर. मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर बैरकपुर के पूर्व सासंद अर्जुन सिंह ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. मुर्शिदाबाद में हरि गोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या की घटना को याद करते हुए भाजपा की ओर से भाटपाड़ा नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड के कांकीनाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय साव के घर पर ”हिंदू शहीद दिवस” मनाया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हिंदू शहीद दिवस समारोह कांकीनाड़ा के कचहरी रोड चौराहे पर गांधी प्रतिमा के नीचे आयोजित किया जाना था, लेकिन पुलिस ने वहां मनाने की इजाजत नहीं दी. इसके लिए उन्होंने भाटपाड़ा थाना प्रभारी को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने उन पर तृणमूल पार्टी का समर्थन करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने भाटपाड़ा थाना प्रभारी को हिंदू विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को बचाने के लिए धारा 355 या 356 लागू करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अब बंगाल में माकपा, तृणमूल या भाजपा के बीच लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई सनातनी और जिहादी मुसलमानों के बीच है. अब नारा एक है, ‘हिंदू हिंदू भाई, 2026 में भाजपा चाई’. कार्यक्रम में हालीशहर नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राजा दत्त, प्रियांगु पांडे, भाटपाड़ा मंडल वन के भाजपा अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती, राज विश्वास समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
