तेहट्ट के सहापुर गांव में दो काली मंदिरों में हुई चोरी

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है.

By GANESH MAHTO | January 6, 2026 1:34 AM

रात के अंधेरे में बदमाशों ने सोने-चांदी के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ

कल्याणी. नदिया जिले के तेहट्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत सहापुर गांव में रविवार रात बदमाशों ने लगातार दो काली मंदिरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. सोमवार सुबह काम पर जाते समय एक स्थानीय मछुआरे ने देखा कि मंदिर की दान पेटी मंदिर परिसर से दूर पड़ी है. इसकी सूचना गांव वालों को दी गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और मंदिर समिति के सदस्यों ने पाया कि दोनों मंदिरों के ताले टूटे हुए थे.

मूर्ति से गायब मिले आभूषण

जांच के दौरान सामने आया कि दोनों मंदिरों में देवी की मूर्तियों पर चढ़ाये गये सोने और चांदी के कई गहने गायब हैं. इसके अलावा दान पेटी में रखी नकदी भी चोरी कर ली गयी है. मंदिर अधिकारियों के अनुसार चोरी गये गहनों और नकदी की कुल कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. मंदिर कमिटी के सदस्य संजय हाल्दार और तपन विश्वास ने बताया कि सर्दियों की धुंध भरी रात का फायदा उठाकर बदमाशों ने सहापुर गांव के बॉर्डर इलाके में कंटीली तार से सटे एक लाइन में स्थित दो मंदिरों से चोरी की. बदमाश देवी के चढ़ावे के डिब्बों में रखे पैसे और कीमती गहने लेकर फरार हो गये.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना तेहट्टा थाने की पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी चोरियां केवल उनके गांव में ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है