शीतला मंदिर में चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की नरमा पंचायत अंतर्गत मंगलपुर स्थित शीतला मंदिर में चोरी की वारदात सामने आयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 1, 2025 1:22 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की नरमा पंचायत अंतर्गत मंगलपुर स्थित शीतला मंदिर में चोरी की वारदात सामने आयी है. घटना के बाद से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी ने सुबह सबसे पहले मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ देखा. अंदर जाकर उन्होंने पाया कि देवी के सोने-चांदी के आभूषण, पूजा में प्रयुक्त तांबे-पीतल के बर्तन और दान पेटी में रखे नकद रुपये गायब हैं. इसके बाद पुजारी ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गये. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी जतायी और पुलिस से मांग की कि चोरी में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये तथा बरामद सामान मंदिर समिति को सौंपा जाये. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कानून-व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उधर, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है