गरिया से एयरपोर्ट तक मेट्रो परियोजना का काम है ठप

आरवीएनएल फिर पहुंचा कलकत्ता हाइकोर्ट

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:30 AM

आरवीएनएल फिर पहुंचा कलकत्ता हाइकोर्ट कोलकाता. गरिया से एयरपोर्ट तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना का काम लंबे समय से बाधित है. आरोप है कि पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के कारण रूट के करीब 366 मीटर हिस्से पर काम रुका हुआ है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने पहले ही राज्य सरकार, पुलिस और मेट्रो प्रबंधन को संयुक्त बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश दिया था, लेकिन उसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. इसी देरी को लेकर रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आरवीएनएल के अधिवक्ता का कहना है कि संयुक्त बैठक में यह फैसला हुआ था कि नवंबर के शनिवार और रविवार को सड़क बंद कर मेट्रो निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया जायेगा. लेकिन प्रशासन ने यह निर्णय लागू नहीं किया, जिससे परियोजना अटकी हुई है. वहीं, राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच और महानगर में आयोजित कई मैराथन के कारण सड़क बंद करना संभव नहीं हो पाया. इन दलीलों के बाद हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पॉल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आरवीएनएल को फिर से हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है