आखिरकार मैपीठ के जंगल में लौट गया बाघ

दक्षिण 24 परगना के मैपीठ इलाके में दक्षिण बैकुंठपुर के जंगल में भटके एक बाघ के आबादी वाले क्षेत्र के नजदीक पहुंचने से ग्रामीणों में बीते दो दिन से दहशत का माहौल था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 29, 2025 1:53 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के मैपीठ इलाके में दक्षिण बैकुंठपुर के जंगल में भटके एक बाघ के आबादी वाले क्षेत्र के नजदीक पहुंचने से ग्रामीणों में बीते दो दिन से दहशत का माहौल था. हालांकि, बाघ के वापस जंगल लौट जाने की खबर है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में राहत है. बाघ के पैरों के निशान मिलने के बाद प्रशासन ने लोगों को जंगल में जाने पर रोक लगा दी थी. ग्रामीणों ने जंगल के किनारे जाल (नेट) लगाने और मुख्य रास्तों पर रोशनी की व्यवस्था की मांग की. गुरुवार देर शाम अधिकारियों ने बाघ को गहरे जंगल की ओर खदेड़ने के लिए कई बार धमाके (साउंड बम) किये. उस समय नदी में पानी कम था और माना जा रहा है कि बाघ उसी दौरान नदी पार कर दूसरी ओर चला गया. शुक्रवार सुबह भी तलाशी ली गयी, लेकिन कोई निशान नहीं मिला. ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर बाघ बार-बार आबादी वाले इलाके में कैसे पहुंच रहा है. जंगली इलाकों के पास बसे गांवों में लोग लगातार डर के साये में जी रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग लगातार बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है