गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के नाम पर झूठ बोल रही राज्य सरकार

केंद्रीय मंत्री का आरोप. हिंदू मेलों के दौरान निष्क्रिय दिखती है बंगाल की पुलिस

By GANESH MAHTO | January 14, 2026 1:42 AM

गंगासागर. केंद्रीय राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को गंगासागर में स्नान किया. स्नान से पहले उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की और गंगासागर मेले के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी पर तीखा हमला बोला. सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित कराने के नाम पर आम जनता के सामने झूठ परोस रही हैं. उन्होंने कहा कि यह दावा किया जा रहा है कि सोमवार तक 45 लाख लोगों ने गंगासागर में स्नान किया, जबकि यह पूरी तरह भ्रामक है. सुकांत ने कहा कि लॉट नंबर आठ में अब तक केवल करीब 30 हजार टिकटों की ही बिक्री हुई है. उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित कराना है, तो इसके लिए प्रधानमंत्री से औपचारिक बातचीत करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री गंगासागर में स्वच्छ भारत सेवादल कैंप का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गंगासागर ब्रिज के निर्माण को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोट के बाद मुख्यमंत्री गंगासागर ब्रिज को लेकर केवल आश्वासन देंगी और यह सब चुनावी राजनीति का हिस्सा है. लॉट नंबर आठ में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गंगासागर ब्रिज को लेकर कही जा रही बातें पूरी तरह झूठी हैं. गंगासागर मेले के दौरान चोरी और लूट की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री की पुलिस हमेशा हिंदू मेलों के दौरान निष्क्रिय रहती है. तीर्थयात्री केवल मां गंगा के दर्शन और स्नान के लिए यहां आते हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में भाजपा सत्ता में आती है, तो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगासागर हॉल का निर्माण कराया जायेगा और गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित कराने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है