दूसरे या तीसरे सप्ताह में विस का शीतकालीन सत्र संभव

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण सत्र होगा. ऐसे में सत्ताधारी दल और विपक्ष, दोनों ही इस सत्र का अधिकतम राजनीतिक लाभ उठाने की तैयारी में हैं. आशंका है कि सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है.

By BIJAY KUMAR | December 4, 2025 10:50 PM

कोलकाता.

राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार विलंबित शुरू होने की संभावना है. देरी की मुख्य वजह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को माना जा रहा है. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसके कारण तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और इंडियन सेकुलर फ्रंट सहित सभी दलों के नेता व कार्यकर्ता एसआइआर प्रक्रिया में व्यस्त हैं. यही कारण है कि राज्य सरकार सत्र की तारीख बढ़ाने पर विचार कर रही है. यह सत्र आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण सत्र होगा. ऐसे में सत्ताधारी दल और विपक्ष, दोनों ही इस सत्र का अधिकतम राजनीतिक लाभ उठाने की तैयारी में हैं. आशंका है कि सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है.

विधानसभा कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में शीतकालीन सत्र 14 नवंबर से शुरू होने वाला था. बाद में इसे 22 नवंबर तक टाल दिया गया. लेकिन राज्यभर में एसआइआर प्रक्रिया जारी है. चूंकि चुनाव आयोग और राजनीतिक दल, दोनों इसमें सक्रिय रूप से जुड़े हैं, इसलिए निर्णय लिया गया कि शीतकालीन सत्र नवंबर में नहीं, बल्कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह के अंत में या तीसरे के सप्ताह के आरंभ से शुरू किया जा सकता है. इस सत्र के करीब दो सप्ताह तक चलने की संभावना है. हालांकि, विधानसभा सचिवालय ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

विधानसभा के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य सचिवालय कानून विभाग के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा कर रहा है कि इस सत्र में कौन से विधेयक और प्रस्ताव लाये जा सकते हैं, इसलिए फिलहाल सत्र की निश्चित तिथि घोषित करना संभव नहीं है. उल्लेखनीय है कि इस सत्र के बाद मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र अगले साल फरवरी में होगा, जिसमें राज्य सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है