बंगाल की जनता चाहती है बदलाव
नेता प्रतिपक्ष ने दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाजार से निकाली परिवर्तन संकल्प यात्रा
नेता प्रतिपक्ष ने दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाजार से निकाली परिवर्तन संकल्प यात्रा कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, अपराध नियंत्रण और एसआइआर को लेकर झूठ फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर संगठनात्मक क्षेत्र में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का नेतृत्व किया. यात्रा के दौरान भाजपा समर्थकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा इलाका राजनीतिक रंग में रंग गया. शुभेंदु अधिकारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और तृणमूल सरकार ने भ्रष्टाचार और अत्याचार को सरकारी नीति बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर के मुद्दे पर राज्य सरकार जनता को जानबूझकर गुमराह कर रही है और जनभावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है. मथुरापुर से उठी यह आवाज पूरे राज्य में परिवर्तन की लहर पैदा करेगी.” उन्होंने कट-मनी, नियुक्ति घोटालों, पंचायत स्तर से लेकर मंत्रालयों तक फैले भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध और विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमलों को भी तृणमूल सरकार की बड़ी विफलताएं बताया. ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ मथुरापुर के कई इलाकों से होते हुए मंदिरबाजार में एक बड़े जनसभा स्थल पर समाप्त हुई. भाजपा नेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में इसी तरह की यात्राएं राज्य के हर संगठनात्मक जिले में निकाली जाएंगी, ताकि जनता तक भाजपा का संदेश और राज्य सरकार की नाकामियों का मुद्दा सीधे पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
