क्रिसमस के बाद 10 हजार बीएलए के साथ बैठक करेंगे अभिषेक
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के क्रिसमस के बाद यानी 26 दिसंबर को राज्यभर के लगभग 10 हजार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ अहम वर्चुअल बैठक करने की बात है.
कोलकाता.
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश के बाद विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया को लेकर पार्टी ने तैयारियां और तेज कर दी हैं. इसी क्रम में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के क्रिसमस के बाद यानी 26 दिसंबर को राज्यभर के लगभग 10 हजार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ अहम वर्चुअल बैठक करने की बात है.पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वोटर लिस्ट संशोधन के दौरान राज्य का कोई भी वैध मतदाता सूची से बाहर न हो. मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि किसी भी तरह की प्रशासनिक चूक या लापरवाही के कारण अगर किसी वैध नागरिक का नाम हटता है, तो इसकी जिम्मेदारी संगठन को लेनी होगी. इसी दिशा में गत सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने बीएलए व पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये थे. उस बैठक में कोलकाता और आसपास की 40 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए शामिल थे. बाकी विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी अभिषेक बनर्जी को सौंपी गयी. उसी जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव 26 दिसंबर को यह ‘मेगा वर्चुअल बैठक’ करेंगे. अभिषेक बनर्जी न केवल बीएलए को पार्टी के अगले कदम से संबंधित निर्देश देंगे, बल्कि अब तक के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे. खासतौर पर एसआइआर प्रक्रिया के दौरान घर-घर जाकर वोटर लिस्ट जांच, सुनवाई के समय लोगों की मदद और संगठनात्मक समन्वय पर जोर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
