मेयर ने बिल्डिंग विभाग के डीजी पर नाराजगी जतायी
मेयर ने बिल्डिंग विभाग के डीजी पर नाराजगी जतायी
‘टॉक टू मेयर कार्यक्रम’ में अवैध निर्माण की शिकायत पर भड़के मेयर
कोलकाता. महानगर में अवैध निर्माण पर नकेल लगाने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है. आये दिन अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतें मेयर फिरहाद हकीम को मिल रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को मेयर ने इस मामले में निगम के बिल्डिंग विभाग के डायरेक्टर जनरल (डीजी) पर नाराजगी जतायी. गौरतलब है कि शुक्रवार को निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम में वार्ड संख्या 109 के कालिकापुर से संजय विश्वास नाम के एक व्यक्ति ने मेयर फिरहाद हकीम से शिकायत की.
इस व्यक्ति का आरोप है कि अवैध तरीके से बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था. इसकी शिकायत उन्होंने निगम के बिल्डिंग विभाग से की थी. इसके बाद बिल्डिंग विभाग के वार्ड के सहायक अभियंता ने निर्माण स्थल का दौरा किया. इसके बाद निर्माण करा रहे व्यक्ति को निगम की धारा 401 के तहत बिल्डिंग को तोड़े जाने के संबंध में नोटिस जारी किया. निर्माण करा रहा व्यक्ति कोलकाता हाइकोर्ट पहुंचा. इसके बाद कोर्ट ने निगम को पूरे मामले को सुलझाने का निर्देश दिया. इसके बाद निगम के बोरो एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने हियरिंग कर बिल्डिंग को रेगुलराइज (वैध) घोषित कर दिया. कालिकापुर से संजय विश्वास ने फोन पर शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिस बिल्डिंग को एक महीने पहले अवैध घोषित किया गया था. बाद में उसे वैध कैसे बता दिया गया.
मेयर ने साफ कहा कि इस मामले में निगम के बिल्डिंग विभाग के इंजीनियर ने घूस ली है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जानबूझ कर कोर्ट को ठीक तरह से समझाया नहीं गया है. उन्होंने कहा कि हमें कानून के दायरे में रह कर ही कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि विभाग के डीजी को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी. अवैध इमारत को दोबारा कैसे वैध कर दिया गया ? यह गलत हुआ है. तुरंत डीजी इस मामले में दोबारा कोर्ट में मामला दायर करे और पूरी घटना की जानकारी अच्छे से जज को दी जाये. मेयर ने कहा कि हम अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
