नंदीग्राम : तृणमूल कांग्रेस ने नये ब्लॉक व अंचल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की
तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम-1 और नंदीग्राम-2 ब्लॉकों के लिए विभिन्न इकाइयों के नये अध्यक्षों की घोषणा की है. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मदर, यूथ, महिला, आइएनटीटीयूसी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, किसान खेत मजदूर प्रकोष्ठ और प्राथमिक शिक्षकों संघ सहित कई मोर्चों के लिए नये ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है.
हल्दिया.
तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम-1 और नंदीग्राम-2 ब्लॉकों के लिए विभिन्न इकाइयों के नये अध्यक्षों की घोषणा की है. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मदर, यूथ, महिला, आइएनटीटीयूसी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, किसान खेत मजदूर प्रकोष्ठ और प्राथमिक शिक्षकों संघ सहित कई मोर्चों के लिए नये ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है. साथ ही नंदीग्राम-I और II ब्लॉक के अंचल मदर अध्यक्षों की सूची भी जारी की गयी है. नंदीग्राम-I ब्लॉक में मदर ब्लॉक कोर कमेटी के सदस्य के रूप में अजय कुमार मंडल, बाप्पादित्य गर्ग, शेख अब्दुल अलीम अलराजी, शेख सहाउद्दीन, शेख शम्सुल इस्लाम, शेख सूफियान और सुहासिनी कर का नाम शामिल किया गया है.युवा तृणमूल के अध्यक्ष पद पर कमल जाना और उपाध्यक्ष पद पर युधिष्ठिर दास की नियुक्ति की गयी है. महिला तृणमूल का दायित्व रेबा माइती को सौंपा गया है, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में राबिया खातून और शोभना महापात्रा को जिम्मेदारी दी गयी है.
आइएनटीटीयूसी के नये अध्यक्ष शेख मसूद हुए, जबकि उपाध्यक्ष पद पर सुकुमार बेरा और ताजमुल अली खान को जगह दी गयी है. अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की कमान सीताराम करन को सौंपी गयी है, वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शहनवाज अली खान बनाये गये हैं. किसान खेत मजदूर प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी शेख सय्यम काजी को दी गयी है. प्राथमिक शिक्षकों संघ के अध्यक्ष प्रदीप आचार्य बनाये गये हैं.नंदीग्राम-II ब्लॉक में मदर ब्लॉक कोर कमेटी के संयोजक के रूप में सुनील बरन जाना को नियुक्त किया गया है. समिति में मनोज कुमार सामंत, महादेव बाग, रबीन जाना और शेख काजेहर को सदस्य बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
